मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय : मोहन मरकाम
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय है।अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा हम यह चुनाव मरवाही के कार्यकर्ताओं के दम पर जीतेंगे। बिलासपुर और वहां से गौरेला पेंड्रा मरवाही के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे श्री मरकाम लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संपर्क था बातचीत कर रहे हैं। इसी तारतम्य में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं ब्लॉक संगठन की बैठक लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बूथ एवं सेक्टर स्तर पर चुनावी तैयारी करने के निर्देश दिए।पत्रकारों से चर्चा करते हुए एक सवाल के जवाब में मोहन मरकाम ने कहा कि मरवाही में कांग्रेस संगठन में कोई गुटबाजी नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश संगठन यहां कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव की तैयारी करेगा। दो दिवसीय प्रवास के दौरान श्री मोहन मरकाम ने आज गौरेला पेंड्रा में संगठन पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव विजय केशरवानी तथा प्रमोद नायक के अलावा गौरेला पेंड्रा के कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।