October 12, 2020
मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डा के के ध्रुव का नाम सामने आते ही शुरू हुई विरोध की सुगबुगाहट
बिलासपुर. मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डा. केके ध्रुव का नाम सामने आने पर स्थानीय प्रत्याशी के नाम पर विरोध के स्वर भी सामने आने लगे हैं। इसी सिलसिले में सरपंच संघ के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र भेज कर कांग्रेस द्वारा तकरीबन तय माने जा रहे उपचुनाव के प्रत्याशी के के ध्रुव के विरोध का झंडा उठाने की बात सामने आ रही है।
यहां मिल रही जानकारी के अनुसार पेंड्रा गौरेला मरवाही इन तीनों ब्लॉक के सरपंचों की एकजुटता के नाम से स्थानीय प्रत्याशी की मांग की जा रही है। और इसी सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र सरपंच संघ के नाम से भेजा गया है। अब इस बगावत की आवाज में कितना दम है और वह कितनी दूर तक जाएगी..? इसका अंदाजा आने वाले कुछ ही दिनों में हो जाएगा। फिर सरपंच संघ के साथ कितने लोग हैं और इनके पीछे कौन हैं?? इन सब बातों का खुलासा अभी होना बाकी है। उसके बाद ही कहा जा सकता है कि बगावत की यह आवाज एटम बम की तरह धमाका करेगी या फिर फुस्स हो जाएगी।