October 23, 2020
मरवाही उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह को दी गई अहम जिम्मेदारी
बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुशंसा पर रविन्द्र सिंह ठाकुर को गौरेला ब्लाक के लालपुर क्षेत्र की जवाबदारी उनके कार्य कुशलता को देखते हुए दिया गया है । रविन्द्र सिंह छात्र व युवा राजनीति से सक्रिय रहे है। बिलासपुर नगर निगम के पार्षद व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रुप में इनकी मजबूत संगठनात्मक शक्ति को देखते हुए मरवाही के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के पक्ष में प्रचार कर जिताने की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दी गई है ।