मरवाही उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह मतदान क्रेन्द्र में जाकर किया निरीक्षण


मरवाही. मरवाही उपचुनाव में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने मतदान क्रेन्द्र में जाकर निरीक्षण किया। वहीं बुथ केंद्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर उनके कार्यों का जायजा लिया। साथ ही साथ अपने प्रभार क्षेत्र के ग्राम हर्री लखनवाही कोटखर्रा गांगपुर लालपुर क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ का उत्साह बढाया ।


आज सुबह से कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव जी को जिताने लगातार मतदान स्थल के निरक्षण कार्य में बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर, घन्श्याम सिंह, मुद्रीका सिंह, प्रशांत पाण्डेय, कमल राठौर, संगीत मोईत्रा, अजय सोनी, गुलशन सिंह, दिनेश सीरिया,  दिपक झा, सरपंच पप्पु नरवरिया, कामता राठौर, आशिष अग्रवाल, लक्षमण राठौर, भरत राठौर, फुलचंद मोर्चे, गजराज मार्को, सुरेश भानु आदि स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता लगे हुए हैं ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!