मरवाही चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित विकास कार्यों को जनता कर रही है स्वीकार

File Photo

मरवाही चुनाव में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पतगवां, झाबर, नवागांव, टगियामाड, बारिउमराव, गाजन, कंचनडीह, पंडरिया और अमारू में संघन जनसंपर्क किया छोटी-छोटी सभायें की और मतदाताओं से सीधे संवाद किया। नवगांव में सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार लगातार विकास का कार्य कर रही है चुनाव के पहले कांग्रेस नें अपने घोषणा पत्र में 36 वादे जनता के लिए किये थे उसमें 80 प्रतिशत वादे पूर्ण हो चुके हैं। भूपेश सरकार से किसान, मजदुर, आदिवासी, गरीब सभी वर्ग संतुष्ट है मनरेगा के तहत् पूरे प्रदेश में लाखों लोगो को रोजगार दिया गया और प्रदेश देश में अव्व्ल स्थान में रहा। नवांगांव के सरपंच धर्मेन्द्र पैकरा ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया सरपंच ने कहा विकास कार्यो को देख कर मैने सदस्यता गृहण कि है हम सब मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के के धु्रव को भारी मतोें से विजयी बनायेंगें। मोहन मरकाम के सभाओं मे भीड़ उमड रही है।

जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज मेढुका, सेमरा, पतगवां, सघन जनसंपर्क किया जयसिंह अग्रवाल के समक्ष सैकडों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की जयसिंह अग्रवाल ने संपर्क के दौरान मतदाताओं से अपील की विधान सभा मरवाही एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के विकास के लिए कांग्रेस का साथ दें। उन्होने कहा की कांग्रेस ने एक जनसेवक को प्रत्याशी बनाया है जिसने 20 साल लगातार आप सब की सेवा की है डॉ के के ध्रुव विधायक बनने के बाद भी आप सब के बीच जनप्रतिनिधि के रूप में ईलाज के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगें। जय सिंह ने मरवाही को जनता को अफवाहों से सावधान रहने की अपील और कहा की जिन लोगो ने कांग्रेस और मरवाही की जनता के साथ मरवाही के विकास के साथ अन्याय किया वो खुद न्याय मांग रहे है। न्याय मांगने वालों को मरवाही की जनता से माफी मांगना चाहिए और प्रायश्चित करें। अन्याय तो आदिवासी वर्ग के साथ हुआ था। जयसिंह अग्रवाल लगातार मरवाही विधान सभा में रहकर कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से सीधे संपर्क बनायें हुये है।

प्रदेश के अधिकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज मरवाही विधानसभा पहुंचे पहुचते ही उन्होने बंधी पहुच कर कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और सभा ली कवासी लखमा 22 एवं 23 अक्टूबर को भी सघन जनसंपर्क करेंगें। प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी अटल श्रीवास्तव प्रदेश के प्रभारी एवं खनीज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने भी आज मरवाही गौरेला पेण्ड्रा ब्लाकों अलग अलग बैठक कर बूथ सेक्टर और जोन के कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधि दिशा निर्देश देते हुये गंभीरता से चुनाव लडने का अग्रह किया दुसरी पार्टी के हतकंडो से सावधान रहकर कार्य करने की बात कही।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियंुक्त सेक्टर प्रभारी अपने अपने सेक्टर में पहुंच कर कार्यभार संभाल लियें है। सेक्टर प्रभारियों ने विधायक पूर्व विधायक पूर्व सांसद प्रदेश के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष का शामिल है। संसादिय सचिव श्रीमति रश्मि सिंह विधायक ममता चन्द्राकर विधायक अनिता शर्मा विधायक मोहित केरकेट्टा प्रदेश पदाधिकारियों में राजेन्द्र शुक्ला, सतीष अग्रवाल, अनील अग्रवाल, नरेन्द्र बोलर, सागर सिंह वैश्य, जिलापंचायत अघ्यक्ष अरूण सिंह चौहान, प्रमोद नायक महेश दुबे, धर्मेश शर्मा, तैय्यब हुसैन, अरविंद शुक्ला, शाहिद कोरबा मुगेली बिलासपुर जांजगीर जिले के पदाधिकारि पहुंचे हुये हैं। दिनांक 22 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मंत्री जयसिंह अग्रवाल मंत्री धाम्रध्वज साहु मंत्री कवासी लखमा, प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत देवांगन, अटल श्रीवास्तव अलग अलग ग्राम पंचायतो में पहुच कर सघन जनसंपर्क करेंगें। युवा कांग्रेस के प्रदेश आध्यक्ष पूर्ण चंद पाडी (पोको) करगीकला देवरीखुर्द, गिरारी, में सभा ली और जनसंपर्क किया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने प्रभारी सीमा पाण्डेय अनिता लोहत्रे मया रानी सिंह, के साथ जिलाध्यक्ष गजमती भानु, ब्लाक अध्यक्ष साहिन बानो आदि ने संपर्क किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!