मरवाही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव ने किया सघन जनसंपर्क
मरवाही. मरवाही विधान सभा के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. के के ध्रुव दमदम, गोढा, तिलोरा, देवरीखुर्द, केसला, देवरीकला, सकोला, पंडरीखार, कुदरी, आदि ग्राम पंचायत में मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव श्रीमति रश्मि सिंह, विधायक मोहित केरकेट्टा, विधायक राम कुमार यादव, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू के साथ सघन जनसंपर्क किया। छोटी छोटी सभाओं को सम्बोधित किया एवं मतदाताओं से सीधे रूबरू हुए। प्रत्याशी केके ध्रुव ने सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा मरवाही का विकास केवल और केवल भूपेश बघेल सरकार कर रही है। गौरेला पेण्ड्र मरवाही को जिला बनाकर उन्होंने मरवाही को सौगात दी है। मैं सरकारी कर्मचारी होते हुए आज तक आप सब की सेवा करता रहा। आप सब के आर्शिवाद और मेरी सेवा के कारण ही कांग्रेस ने मुझे प्रत्याशी बनाया। मैं आप सब से अपील करता हूँ कि कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर मरवाही से कांग्रेस का विधायक बनाया और भूपेश बघेल की सरकार की योजनाओं को लागु करने में मदद करें। प्रत्याशी ने बड़ी आत्मियता से मतदाताओं से मुलाकात की। कांग्रेस प्रत्याशीको जनसंपर्क के दौरान प्रत्येक गांव में आर्शिवाद मिल रहा है। मतदाता सुनने के लिए उमड़ रहे है। डॉ. केके ध्रुव के साथ रायपुर से आय युवा नेता विनोद तिवारी अपने साथियों के साथ उत्साह से जनसम्पर्क में लगे हुए है विनोद तिवारी की सम्बोधन पार्टी और प्रत्याशी से युवाओं का जोड़ने का कार्य कर रहा है। स्थानिय ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, जैलेश सिंह गुलाब, राज आदि प्रत्याशी के साथ सक्रिय रहे। मंत्री कवासी लखमा प्रत्याशी के साथ प्रत्येक साभाओं में आदिवासियों के लाभ के लिए चलने वाली योजनाओं और भूपेश सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों का उल्लेख किया।
लोक निर्माण एवं गृह मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू एक दिवसीय प्रवास पर मरवाही पहुंचे। उन्होंने बचरवार, कोटमी, बसंतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा ली और लोगों से अपील की प्रदेश के विकास के लिए भूपेश बघेल की योजनाओं को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले एवं मरवाही विधानसभा में गांव गांव तक पहुंचाने के लिए मरवाही से कांग्रेस का विधायक होना जरूरी है। भूपेश सरकार लगातार फैसले लेकर किसानों मजदुर, वनवासियों के हित मे फैसला कर रही है। मरवाही से कांग्रेस का विधायक होगा, मरवाही का विकास दिन दुगुना रात चौगुना होगा। सभा के बाद ताम्रध्वज साहू ने पिछडा वर्ग एवं समाज के लोगों की बैठक लेकर कांग्रेस प्रत्याशी जिताने की अपील की। प्रदेश पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र राय, वरिष्ठ नेता रमेश साहू, जनपद पंचायत मरवाही के उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर, युवक कांग्रेस के अमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी सघन जनसंपर्क किया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम 17 अक्टूबर से लगातार मरवाही विधानसभा में कैप कर लगातार जनसंपर्क एवं सभायें ले रहे। वही संगठन के पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाकर चुनाव जीतने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को जनता का आपार स्नेह मिल रहा। बड़ी सादगी से मतदाताओं के बीच उपस्थित होकर वह अपनी बात कह रहे है। मोहन मरकाम ने जनता के बीच आज कहा मरवाही की जनता 15 साल में भारतीय जनता पार्टी और उनकी बी टीम को पहचान चुकी है। मरवाही की जनता रमन सिंह के घोटालो से परिचित है। भारतीय जनता पार्टी का कोई भी हटकंडा मरवाही में काम नहीं आएगा। जनता 2 साल के विकास कार्यों को देखते हुए कांग्रेस का विधायक चुनेगी। मोहन मरकाम ने दावा किया की कांग्रेस प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने मरवाही की जनता से अपील की कि कुछ लोग सहानुभूति का नारा लेकर आप के बीच उपस्थित हो रहे है। अफवाहों से सावधार रहे और विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करें।
राजेश तिवारी गिरीश देवांगन अटल श्रीवास्तव ने सेक्टर जोन का दौरा कर कांग्रेस के पक्ष मे पदाधिकारियों की बैठक ली
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन उपाध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी अटल श्रीवास्तव मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, मरवाही विधान सभा के अलग-अलग जोन और सेक्टर में पहुंच कर पदाधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए और बूथ में कार्यालयों का उद्घाटन किया। प्रदेश से नियुक्त सभी सेक्टर प्रभारियों ने अपना-अपना कार्य अपने सेक्टर में संभाल लिया है। सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर राजेश तिवारी गिरीश देवांगन, जयसिंह अग्रवाल और अटल श्रीवास्तव में बैठक लेकर अवश्यक दिशा निर्देश दिये। सभी सेक्टर प्रभारी चुनाव तक अपने अपने सेक्टर में रहे प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा निर्देश जारी किया।
युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवादल पिछडा वर्ग प्र्रकोष्ठ आदि के नेताओं ने सघन जनसंपर्क किया
प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सरपंच संघ की ली बैठक सरपंच संघ ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को जीताने का संकल्प लिया। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पेण्ड्रा में सरपंच संघ की बैठक ली। मंत्री के साथ मुख्यमंत्री का सलाहकार राजेश तिवारी, जिला पंचायत अरूण सिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्रीमति हेमकुंवर, अजीत सिंह श्याम उपस्थित थे। मंत्री ने कहा की किसी विधानसभा के विकास में वहा के सरपंच का विशेष महत्व होता है। सरपंच विकास कार्यों का प्रस्ताव पास कर जनपद पंचायत जिला पंचायत के माध्यम से प्रशासन और शासन को भेजते है और उसी के अनुसार विकास होता है। आप महत्वपूर्ण ईकाई है मरवाही विधानसभा में जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं अधिकतर पंचायतों में कांग्रेस के सरपंच है। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में आपके बीच में है इन्हें विधायक बनाईयें, आपकी आवाज को सरकार तक पहुंचायेगें और विकास का कार्य करायेंगें। नेताओं के उपस्थिति में सरपंच संघ के सदस्यों ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को जिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बिलासपुर के विजय केशवानी सहित सरपंच संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे। ग्राम कुडकई में यादव समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में शामिल होकर मंत्राी जयसिंह अग्रवाल ने 2 नवम्बर को मरवाही विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव में यादव समाज से 3 लोगों को प्रत्याशी बनाया था और तीनों विजय रहें। चन्दरपुर के विधायक रामकुमार यादव, खल्लारी के विधायक द्वारिका धीस यादव, भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव भी उपस्थित थे। यादव समाज के लोगों ने प्रदेश कांग्रेस को धन्यवाद देते हुए की कांग्रेस ने विधायक एवं महापौर बनने में समाज को महत्व दिया समाज एक मत होकर 3 नवम्बर को डॉ. केके ध्रुव के पक्ष में चुनाव करेंगा। पेण्ड्रा मरवाही शक्ति केन्द्र के भाजपा प्रभारी गिरवर यादव के साथ 100 सुजाति यादव बंधुओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। इस अवसर पर समाज के संकर यादव, धर्मेन्द्र्र यादव, मोहन यादव, मनिराम यादव, ऋसभ यादव साहित शंकर कंवर, अर्चना पोर्ते, कोरबा के महापौर सभापति एवं वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र पटेल भी उपस्थित थे। वरिष्ठ मंत्री सतनामी समाज के गुरू रूद्र गुरूजी ने भी मरवाही पहुंच कर विभिन्न सभाओं को संबोधित किया और मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उनके साथ महंत राजेश्वर भारगांव, राजकुमार अंचल आदि भी सक्रिय रहें।