मरवाही विस उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्यासी डॉ.ध्रुव ने घर-घर दस्तक दी, मतदाताओं से मांगा समर्थन


मतदाताओं से अपील की
मरवाही। प्रचार थमने के पश्चात् आज कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ के के धु्रव ने ग्राम भर्रीडांड लोहारी मरवाही बस्ती और सिवनी बस्ती में पहुंचकर घर-घर दस्तक देते हुए मतदाताओं से संपर्क किया। डॉ. केके धु्रव ने 3 नवंबर को मतदान केन्द्र पहुंचकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की और मतदाताओं से अशीर्वाद और समर्थन मांगा गौरतलब है डॉ. केके धु्रव को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। शासकीय सेवा में रहते हुए उनकी सेवा भाव का अवसर मतदाताओं पर दिखता है। मतदाता डॉ. ध्रुव को अपने घर पाकर उत्साहित हो रहे है डॉ. केके धु्रव भी मतदाताओं से मरवाही के विकास के लिए जिले के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा अस्पताल आगंनबाड़ी केन्द्र आवास राशन कार्ड सहित भूपेश बघेल सरकार की ग्राम विकास कि योजनाओं का हवाला देकर वोट मांग रहे है। डॉ. केके धु्रव प्रत्याशी बनने के बाद लगातार सभी ग्रामों मे जाकर प्रत्यक्ष मतदाताओं से संपर्क किया। रणनीति के तहत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के सभी ग्रामों में अधिक से अधिक सीधा सपर्क करने का प्रयास किया है। सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक लगातार कैंपेनिंग करते रहे।
डॉ. केके धु्रव ने प्रचार के अंतिम दिवस मतदाताओं से अपील की आप सब शत-प्रतिशत संख्या में मतदान करने जाए। अधिक से अधिक मतदान करें और मरवाही के विकास के लिए कांग्रेस के पंजा छाप पर बटन दबाकर मरवाही के लिए विकास का रास्ता खोले। डॉ. केके धु्रव के साथ ग्रामीणजन उपस्थित थे।

डॉ. केके धु्रव कुम्हारी में सुबह 9 बजे मतदान करेंगें

मरवाही से कांग्रेस के प्रत्यासी डॉ. केके धु्रव 3 नवंबर को सुबह 9 बजे ग्राम कुम्हारी प्राथमिक पाठशाला मतदान केन्द्र 49 में सुबह 9 बजे मतदान करेंगें। डॉ. केके धु्रव मतदान पूर्व कुम्हारी स्थित नागेश्वेरी मंदिर जाकर अशीर्वाद प्राप्त करेंगें। तपश्चात मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करेंगें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!