मरीन ड्राइव में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक

रायपुर। रायपुर ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षित भव: फाउंडेशन द्वारा संयुक्त कार्यक्रम किया गया आयोजित। जिसका मुख्य उद्देश्य रायपुर की जनता को ‘ट्रैफिक मिलान’ की जानकारी देना एवम ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना था। ट्रैफिक सिग्नल पर लगे कैमरे के माध्यम से ही वे ‘ट्रैफिक मितान’ का चयन किया जा रहा है जिसकी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में उनका साथ शहर की स्वयंसेवी संस्था ‘सुरक्षित भव फाउंडेशन’ ने दिया। जो पिछले 8 वर्षों से रायपुर ट्रैफिक को स्मार्ट बनाने का और लोगों को टै्रफिक नियमों के प्रति जागरुक करने का कार्य चौक-चौराहों पर अपने स्पीकर के माध्यम से करती आ रही है। इस कार्यक्रम में ट्रैफिक एएसपी एमआर मंडावी, ट्रैफिक टीचर टीके भोई, एसआई पांडे, सुरक्षित भव: फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप धूपड, देवाशीष तांडे, भारती मिश्रा, जीतमल जैन, जितेंद्र सेठिया, सरदार मनदीप सिंह, अन्नु टंडन, सुनीता चंसोरिया, लक्ष्य तरगेट, सुरेश अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा, पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर, खेमराज सोनी, हर्षिता तिवारी, हितेश मार्कण्डेय, लक्ष्वर साहू, शिवम मिश्रा, भोजेंद्र, यशवंत यादव, छत्रपाल विश्वकर्मा, मनीषा एवं पूरी टीम उपस्थित रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!