मशहूर गजल गायक पंकज उधास नहीं रहे
मुंबई . मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे 72 साल के थे। उनका जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था। पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने पिता के निधन की पुष्टि की है।
पंकज उधास ने आज सुबह 11 बजे मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. पिछले कुछ समय से वो ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. जानकारी के मुताबिक पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे. पंकज जी का पार्थिव शरीर अभी ब्रीच कैंडी अस्पातल में ही है. भाइयों का इंतजार है. कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं पंकज उधास
पंकज उधास को कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं. उन्हें साल 2006 में भार सरकार ने पद्मश्री से नवाजा था. इसके अलावा, उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार (2012) भी दिया गया है. इसके अलावा, उन्हें नाम फिल्म के गाने “चिट्ठी आई है” के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी दिया जा तुका है. इसी गाने के लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.