मशहूर फिल्ममेकर Harvey Weinstein को जेल में हुआ कोरोना, काट रहे थे यौन उत्पीड़न के लिए सजा


नई दिल्ली. हॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर हार्वे वेनस्टेन (Harvey Weinstein) यौन उत्पीड़न और बलात्कार के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. वो जेल (Jail) में हैं और यहीं पर ‘कोरोना वायरस’ की चपेट में आ गए हैं. 68 वर्षीय हार्वे वेनस्टेन को जेल में ही और कैदियो से अलग-थलग कर दिया गया है. न्यूयॉर्क राज्य सुधार अधिकारी और पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष माइकल पावर ने हार्वे को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने ये भी बताया है कि जैसे ही हार्वे को कोरोना की पुष्टि हुई उन्हें तुरंत वेंडी सुधार सुविधा में आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के अनुसार, अधिकारी ने बताया है कि हार्वे के टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की बात संडे को पता चली है. उन्हें अधिकारियों की सबसे ज्यादा चिंता है क्योकिं उनके पास सुरक्षा करने के लिए सही उपकरण नहीं है. वहीं स्टाफ के कई लोगों को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. वहीं इस बीच वीनस्टीन के प्रवक्ता ने इस विषय पर मीडिया की खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

न्यूयॉर्क में स्थित उनके वकील इमरान अंसारी ने रविवार रात कहा कि उनकी कानूनी टीम को कोरोनो वायरस की सूचना नहीं दी गई थी. हार्वे वेनस्टेन के स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए, हम निश्चित रूप से चिंतित हैं, और हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

बलात्कार और यौन उत्पीड़न के दोष में  वेनस्टेन को 11 मार्च को 23 साल कैद की सजा सुनाई गई थी और वो फिलहाल उत्तरी न्यूयॉर्क प्रांत की जेल में है. इससे पहले वेनस्टेन को दिल से संबंधी परेशानी होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी है. ऐसे में अगर वाकई हार्वे को कोरोना है तो उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. वहीं वेनस्टेन के वकील ने रविवार को कहा था कि उनकी लीगल टीम को उन्हें कोरोना होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!