मस्तुरी पुलिस ने अवैध उत्खनन में लगे दो जेसीबी और तीन हाईवा किये जब्त
बिलासपुर. थाना मस्तूरी पुलिस ने गतौरा के आगे सुनसान जगह पर चिली पत्थर का अवैध उत्खनन करते दो जेसीबी और तीन हाईवा को रंगे हाथ जप्त किया गया।
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी पुलिस को यह सूचना मिली कि गतौरा के आगे जनकपुरी नामक स्थान पर सुनसान जगह में चिली पत्थर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। मस्तूरी पुलिस यह सुनकर दंग रह गई कि, इस अवैध उत्खनन में दो जेसीबी लगी हुई थी। जबकि अवैध रूप से उत्खनित चिली पत्थरों का परिवहन करने के इरादे से मौके पर तीन हाईवा भी खड़ी थी। पुलिस को आते देख जेसीबी और हाईवा के चालक मौके से फरार हो गए। इस पर पुलिस के द्वारा मौके पर पंचनामा बनाया गया। इसके लिए वाहन स्वामी को अवैध खनन के मौके पर बुलवाया गया। वही नोटिस जारी कर वाहन स्वामी नीरज श्रीवास तथा आनंद तिवारी से खनिज उत्खनन एवं परिवहन संबंधी वैध दस्तावेजों की मांग की गई। लेकिन नीरज श्रीवास तथा आनंद तिवारी किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाए इसलिए मस्तूरी पुलिस के द्वारा दोनों जेसीबी और तीन हाईवा की जब्ती की कार्रवाई कर प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजा गया।