August 9, 2020
मस्तूरी क्षेत्र के कई गांव बने नए कंटेनमेंट जोन, व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह बंद
बिलासपुर. अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी के द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते कुछ और गांवों में कंटेनमेंट जोन निर्धारित किए गये। इन कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों तथा लोगों के आने-जाने को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। मस्तूरी अनुविभाग में जिन गांवों में नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। उनमें, मस्तूरी के मुड़पार, थेम्हापारा, ओखर, संपूर्ण पूरी गांव तथा संपूर्ण मस्तूरी कस्बे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वहीं बिल्हा शहर के लिए राहत भरी बात यह है कि आज वहां दो वार्डों को कंटेनमेंट जोन की पाबंदियों से मुक्त किया गया है।अधिकृत जानकारी के अनुसार बिल्हा का वार्ड क्रमांक 8 और बिल्हा के वार्ड क्रमांक एक को कंटेनमेंट जोन की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है।