मस्तूरी में एक दिवसीय साईबर जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया

बिलासपुर. थाना मस्तूरी क्षेत्र के जोंघरा चौक में साइबर जागरूकता संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को एटीएम फ्रेंड तथा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मस्तूरी एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा ,विशिष्ट अतिथि डी एस पी श्रीमती निमिशा पांडे बिलासपुर तथा अन्य अतिथियों में अध्यक्ष व्यापारी संघ मस्तूरी गोविंद जैसवानी सिएचसी मस्तूरी से ड्रा पी के घोष उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह द्वारा की गई कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारी तथा ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में लोगों को एटीएम फ्रॉड तथा संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। ड्रा पी के घोष द्वारा आकस्मिक दुर्घटना होने पर रखी जाने वाली सावधानियों को विस्तार से बताएं। मस्तूरी पुलिस की ओर से विभिन्न प्रकार की ठगी जैसे एटियम क्लोनिंग, स्कलिंग,युपिआई लिंक से ठगी तथा सोशल मीडिया पर की जाने वाली आपत्ति जनक पोस्ट के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर इससे बचाव के उपाय बताए किसी प्रकार की ठगी या धोखाधड़ी होने से पुलिस द्वारा तत्काल सहायता कराने हेतु आशवस्त किया गया साथ ही साईबर जागरूकता संबंधी फ्लेक्स भी मस्तूरी पुलिस द्वारा भीड़ भाड़ वाली जगह लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मस्तूरी श्रीमती मोनिका वर्मा, डीएसपी श्रीमती निमिषा पांडे बिलासपुर,मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह,मस्तूरी अध्यक्ष व्यापारी संघ गोविंद जैसवानी, कमल अग्रवाल, सुधीर देशमुख, के के निर्णनेजक, मनीष केडिया तथा भारी संख्या में स्थानीय व्यापारी एवं ग्रामीण व सम्पूर्ण मस्तूरी थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!