महंतबाडा में नहीं होगी पानी की समस्या,महापौर रामशरण यादव ने चालू किया नया बोर


बिलासपुर. शहर में हो रही पानी की समस्या को देखते हुए महापौर रामशरण यादव शहर के किसी भी वार्ड से समस्या की जानकारी मिलते ही उसके निराकरण में जुट जाते है। मंगलवार को यादव व जल विभाग के चेयरमैन भरत कश्यप ने शहर में पानी की समस्या को देखते हुए वार्ड क्रंमाम 24 के महंत बाड़ा में एक ट्यूबवेल चालू किया। इसके कारण अब यहां 300 परीवारों को पेयजल की समस्या नहीं होगी।  इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 67 देवनगर कोनी में भी बोर कराया जा रहा है। मंगलवार को उसका भुमिपूजन महापौर रामशरण यादव व जल विभाग के चेयरमैन भरत कश्यप, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला , वार्ड क्र.67 के पार्षद व एमआइसी मेम्बर मनीष गड़ेवाल ने किया । इसके साथ ही महापौर रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला शहर में बरसात पूर्व‌ के सफाई अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान सेफर स्कुल के सामने कुदुदंड, कुम्हारपारा रामायण चौक चांटीडीह, वार्ड क्र.61 गुप्ता डेयरी के सामने बंगाली पारा सरकंडा , कंवरराम मार्केट गेट के सामने नाला सफाई, धर्मेश शर्मा के घर के पास राजेंद्र नगर, सुमंगलम अपार्टमेंट गली लिक रोड, में किया और अन्य वार्डो में स्वच्छता अभियान व सफाई कार्य कराया गया । इस दौरान भुपेंद्र शर्मा, सोनू ठाकुर, भरत जुरयानी, दिनेश सूर्यवंशी, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रमोद दुबे, करुन यादव, दिपक पंकज, आलोक ठाकुर, विजय पवार, स्वास्थ्य कर्मचारी, राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, राहुल यादव श प्रेमशंकर राठौर आदि भी मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!