महंत नृत्य गोपाल दास बोले- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से नहीं लेंगे पैसा
नई दिल्ली. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर ( Ram temple) निर्माण के लिए सरकार से कोई चंदा नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा.
महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा, ‘सरकार से कोई चंदा नहीं लिया जाएगा, मंदिर का निर्माण जनता के पैसे से होगा.’ उन्होंने कहा, सरकार के ऊपर पहले ही इतना बोझ हम उन पर और बोझ नहीं डालना चाहते हैं. दास ने कहा, हम पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात को पहले ही आमंत्रित कर चुके हैं. अन्य सभी राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों जिनका धर्म में रुझान होगा, उन्हें आमंत्रित किया जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी बुलाया जाएगा. बता दें शुक्रवार को गोपाल दास महाराज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके घर पर मुलाकात की थी.