महानगरों तक सीधी उड़ान और 4सी एयरपोर्ट के लिए संघर्ष का संकल्प
बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे नुक्कड़ सभा अभियान में 5वी नुक्कड़ सभा सिरगिट्टी चौक में सम्पन्न हुई। इस संभा में सिरगिट्टी क्षेत्र के नागरिक और व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। नुक्कड़ सभा में बोलते हुए रंणजीत सिंह खनूजा ने समिति के साथ हर संघर्ष में साथ देने की बात कहते हुए वादा किया कि आवश्यक होने पर लोग और तेज आंदोलन में भी साथ देंगे। ग्रामीण बैंक के अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल तिवारी ने बिलासपुर की पर्याप्त प्रगति न होने के लिए एयरपोर्ट न होना ही मुख्य कारण बताया। उन्होंने महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग की। बिल्हा से नुक्कड़ सभा में शामिल होने के लिए आये जोगेंदर सिंह सलूजा ने केन्द्र सरकार से मांग की कि बिलासपुर के आंदोलन को गंम्भीरता से लेते हुए तुरंत कम से कम दो महानगरों तक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाये। हिन्दू सभा प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी ने भी दिल्ली-मुम्बई-कोलकाता और हैदराबाद उड़ान के लिए तुरंत निर्णय लिये जाने का आग्रह केन्द्र सरकार से किया। नुक्कड़ सभा को मनोज श्रीवास, बद्री यादव, बाटू सिंह, अनिल सिंह, केशव गोरख आदि ने भी संबोधित किया। सभा में अनिल सिंह, राजेश नायक, मेवा नायक, अमित यादव, विभूतिभूषण गौतम, संतोष पीपलवा, दीपक कश्यप, अखिल सिंह आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन आशा राम खेर और आभार प्रदर्शन आनंद गेडाम ने किया।