महानगरों तक हवाई सुविधा होना बिलासपुर का हक एवं अधिकार है : रविन्द्र सिंह


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सभी साथियों ने एक स्वर में कहा की जब तक महानगरों तक सीधी उड़ान बिलासपुर एयरपोर्ट से नहीं उड़ जाती और बिलासपुर एयरपोर्ट को 4सी लाइसेंस की अनुमति नहीं मिल जाती तब तक यह धरना निरंतर जारी रहेंगा। आज के आंदोलन में सभा को संबोधित करते हुये पार्षद रविन्द्र सिंह ने कहा कि महानगरों तक हवाई सुविधा होना बिलासपुर का हक एवं अधिकार है, हमारे शहर के विद्यार्थी बड़े पैमाने पर हैदराबाद-बैंगलोर-चेन्नई जैसे महानगरों में अपनी पड़ाई करने के लिये गये हुये है परन्तु वहा से सीधी उड़ान अगर बिलासपुर एयरपोर्ट तक नहीं होगी तो उन्हें फिर उन्ही परेशानियों का सामना करना पडे़गा जिसका सामना आज वो कर रहे है।

संबोधन के अगली कड़ी में संबोधित करते हुये युवा नेता जयदीप राबिन्सन ने कहा कि हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के द्वारा जो इतना बड़ा आंदोलन पूरे बिलासपुर को जोड़ कर किया गया उसी के कारण आज बिलासपुर एयरपोर्ट को 3सी लाइसेंस प्राप्त हुआ परन्तु उन्होंने कहा कि हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का संघर्ष अभी खतम नहीं हुआ है क्योंकि अभी तक न तो यहा से किस महानगर तक सीधी विमान सेवा चलेगी न तो यह स्पष्ट है और न ही बिलासपुर एयरपोर्ट से विमान उड़ा है। अगले वक्ता देवेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं तो केन्द्र सरकार से यह मांग करता हूं कि 4सी लाइसेंस के लिये केन्द्र सरकार को अपनी पहल चालू कर देना चाहिये इस कड़ी में सबसे पहले सेना को दी गई 200 एकड़ जमीन उनसे वापिस लेकर एयरपोर्ट बड़ा करने के लिए दे देना चाहिए ताकि बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार जल्द से जल्द प्रारंम्भ हो सके। आज की सभा में आगमन की क्रम से सर्वश्री बद्री यादव, नवीन वर्मा, अशोक भण्डारी, महेश दुबे, समीर अहमद, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, शैलेन्द्र यादव, सालिकराम पाण्डे, नरेश यादव, संतोष पीपलवा एवं अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!