April 26, 2020
महापौर और उपाध्यक्ष का रैपिड टेस्ट आया नेगेटिव
बिलासपुर.स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी द्वारा सुबह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के निज निवास में पहुंच कर महापौर रामशरण यादव और प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के कोरोना वायरस का रैपिड टेस्ट किया गया । रैपिड टेस्ट में दोनों का परिणाम नेगेटिव आया । ज्ञात हो कि देश सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है किंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की जागरूकता ,स्वास्थ्य विभाग,ज़िला/पुलिस प्रशासन, और जन सहयोग से नियंत्रण में है । कोरोना वायरस के मैन्युअल टेस्ट में रिपोर्ट आने में एक सप्ताह से अधिक समय लगता था और आदमी रिपोर्ट आने तक तनाव में रहता था ,पड़ोसी भी भय भीत होते थे ,पर रैपिड टेस्ट में चन्द मिनट में ऑन द स्पॉट रिजल्ट मिल जाता है ।