May 24, 2020
					    							
												महापौर ने कहा अब नहीं होगी वार्ड 47 और 67 में पानी की समस्या
बिलासपुर. शहर में गर्मी के दिनों में होने वाली पानी की समस्या को दूर करने के लिए इन दिनों महापौर रामशरण यादव शहर के अधिकांश वार्डो में बोर खनन करा रहें है। इसी कड़ी में वार्ड 47 रामगोपाल नगर, मोपका में बोरवेल खनन का भूमि पूजन महापौर रामशरण यादव द्बारा किया गया। इसके साथ ही वार्ड क्र.67 देवनगर कोनी में पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए महापौर रामशरण यादव द्बारा नलकूप खनन का भूमि पूजन किया गया। इन क्षेत्रों में गर्मी के समय वार्डवासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में महापौर यादव ने कहा कि अब बोरवेल खनन के बाद इस क्षेत्र के लोगो को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और नगर निगम के पानी टेंकर के भरोसे भी नहीं रहना पड़ेगा। इस दौरान चेयरमैन जल विभाग भरत कश्यप , चेयरमैन सफाई विभाग राजेश शुक्ला, एमआईसी सदस्य अजय यादव, भुवनेश्वर यादव वार्ड पार्षद मनीष गढेवाल, सभापति शेख नजीरूद्दीन जितेंद्र यादव लाला यादव वार्ड पार्षद श्रीमती विमला यादव, राजेंद्र यादव, जयपाल मुदलियार अजय यादव, अशोक भंडारी सहित मोहल्ले के नागरिक उपस्थित रहे।
																						
								
								
													


 
																							 
																							