महापौर ने गुरु घासीदास नगर में बटन दबाकर नलकूप का किया लोकार्पण
बिलासपुर. शहर में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या न आए इसलिए लगातार शहर के सभी वार्डों में नलकूप क खनन कराया ता रहा है। वार्ड 21 गुरु घासीदास नगर में पानी की समस्या को देखते हुए नलकूप खनन का कार्य कराया गया था। जिसका शनिवार को महापौर रामशरण यादव द्बारा बटन दबाकर लोकार्पण किया गया। पिछले 1 साल से इस क्षेत्र में पानी की समस्या थी। इस बोर के चालू होने अब क्षेत्र के 200 से अधिक घरों में पीने की पानी की भरपूर सप्लाई हो सकेगी। इसके साथ ही महापौर रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने शहर में चल रहें सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान शेफर स्कुल के सामने कुदुदंड , कुम्हारपारा, रामायण चौक चांटीडीह, वार्ड क्र.61गुप्ता डेयरी के सामने बंगाली पारा सरकंडा , कंवरराम मार्केट गेट के सामने नाला सफाई, धर्मेश शर्मा के घर के पास राजेंद्र नगर, सुमंगलम अपार्टमेंट गली लिंक रोड, में किया और अन्य वार्डो में स्वच्छता अभियान व सफाई कार्य कराया गया । इस दौरान शेख नजीरूद्दीन सभापति, वार्ड पार्षद सीमा धृतेश, भरत कश्यप एम.आई.सी.सदस्य, राजेश शुक्ला एम.आई.सी. सदस्य, अशोक भंडारी, मनीराम साहू, विनय जांगड़े, आदर्श पंवार, मोंटू मसीह, गिरवर जोशी, चतुर्वेदानी, राज बंजारे, भरत जूरियानी भुपेंद्र शर्मा, सोनू ठाकुर, दिनेश सूर्यवंशी, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रमोद दुबे, करुन यादव, दिपक पंकज, आलोक ठाकुर, विजय पवार, स्वास्थ्य कर्मचारी, राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, राहुल यादव, प्रेमशंकर राठौर, एवं अन्य वार्ड वासी भी उनके साथ मौजूद रहे।