महापौर ने बिरकोना स्कूल के 20 छात्राओं को सायकल प्रदान किया
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोना में महापौर रामशरण यादव के द्वारा कक्षा 9वीं की 20 छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया। इसके पश्चात पौधरोपण किया गया। इस दौरान महापौर ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि शासन हर कदम पर शिक्षा को बढ़ावा दे रही हैं। सरस्वती साइकिल योजना के तहत बच्चियों को सायकल प्रदान किया जा रहा है ताकि वे घर से स्कूल तक की दूरी आसानी से तय कर सकें। अब बेटे और बेटिया एक समान है। समाज के बड़े से बड़े पद में पहुचकर देश और प्रदेश की नाम रौशन कर रही हैं। इस स्कूल के भी विद्यार्थी अच्छी शिक्षा हासिल कर जिला और प्रदेश का नाम रौशन करे। इस दौरान शेख नजीरुद्दीन सभापति, राजेश शुक्ला एमआईसी सदस्य, सीताराम जायसवाल एमआईसी सदस्य, कार्टर रेड्डू, प्राचार्य आशुतोष स्वर्णकार, शाला विकास समिति के अध्यक्ष विनोद साहू, उमाशंकर शर्मा, सचिव सुरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष राकेश गौरहा, वीरेंद्र गौरहा, शाला स्टाफ जमुना किशोर साहू, संतोष साहू, मनोज कौशिक, संतोष सूर्यवंशी एवं शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य कामेश्वर बैरागी भी उपस्थित रहे।