महापौर ने शहर के 10 बड़े नालों की कराई सफाई, 6 डंफर निकला कचरा
बिलासपुर. बारिश के बाद संक्रमण के खतरें को देखते हुए इन दिनों महापौर रामशरण यादव शहर के सभी वार्डो में सफाई अभियान चला रहें रहें है। बुधवार को शहर के मुख्य चौक चौराहे सहित 1० जगह पर नाले की सफाई कराई जिसमें 6 डंफर कचरा निकाला गया। सभी जगहों के सेनेटरी इंस्पेक्टरों को समय पर काम लगाकर सफाई कराने के निर्देश दिए। बारिश का मौसम शुरु हो गया हैं। जिसके चलते लोगो को संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। वहीं दो दिन पहले शहर में मूसलाधार बारिश भी हुई। जिसके कारण शहर के कई नालियां जाम होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर भर गया था इसके चलते सिटी कोतवाली, पुराना बस स्टैंड सहित व्यापार विहार के मुख्य मार्ग में पानी भर गया था जिसका निरीक्षण करने के लिए महापौर रामशरण यादव पहुंचे, इसे देखते हुए महापौर ने निगम के अधिकारियों को कारण पता कर उपाया निकालने के लिए निर्देशित किया जिसके बाद महापौर को पता चला का शहर के मुख्य नालियों में कचरा जाम है जिसके कारण पानी की निकासी नहीं होती और पानी शहर के मुख्य मार्गों में भर जाता हैं। ऐसे में सड़क में पानी भर जाता है इसे देखते हुए बुधवार को महापौर रामशरण यादव सबसे पहले इंदू चौक पहंुचे यहां नाला जाम था। जिसे एक्सीवेटर से सफाई कराया इस दौरान नाले में कचरा, प्लास्टिक के साथ मुर्गी के पंख और अवश्ोष भी मिले इसके बाद व्यापार विहार पहंुच जहां जाम नाले की सफाई कराएं फिर तालापारा, बस स्टैंड पहंुचे जहां के नाले में चिकन, मटन के अवश्ोष और सड़ी गली फल के कारण नाली जाम था। जिसे निगम के कर्मचारियों द्बारा साफ कराया। फिर तेलीपारा, प्रताप चौक, चांटीडीह सब्जी मार्केट के आस पास के जाम नालियों की सफाई कराई गई।
पानी की समस्या को देखते हुए महापौर सभी वार्डो में बोरवेल का खनन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड कं्रमांक 19 कस्तूरबा नगर के पारिजात एक्सटेंशन में बोर का भूमि पूजन और वार्ड 24 के भारती नगर में बोर उत्खनन संपन्न कर लोगों को समर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन के साथ जल विभाग के चेयरमैन भरत कश्यप, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, एमआईसी सदस्य अजय यादव, एमआईसी सदस्य बजरंग बंजारे, हर्षद राम प्रसाद साहू,आनंद व वार्डवासी के उपस्थिति रहें।