महापौर रामशरण यादव तीन दिवसीय मरवाही दौरे पर

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव रेलवे के पार्षद एमआईसी सदस्य अजय यादव एवं पार्षदों सहित तीन दिवसीय मरवाही चुनाव दौरे पर हैं। महापौर यादव मरवाही उपचुनाव में  गांव-गांव जाकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के लिए अपने साथी पार्षद व एमआईसी सदस्यों के साथ मिलकर जमकर प्रचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मरवाही क्षेत्र के ग्रामवासियों से आशिर्वाद मांगते हुए महापौर  ने कहा कि मरवाही को जिला बना कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो बरसों पुरानी मांग पूरी कर आप लोगों को सौगात दिए है। उनके बदले अब आप लोग भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिता कर मरवाही का नाम पूरे भारत में रौशन करे। महापौर अपने चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम वासियों से कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की प्रदेश कांग्रेस  सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में जो 36 वादे प्रदेश की जनता के लिए किए थे। करोना जैसे विश्व संकटकाल के बहुत ही अल्प समय में उनमें से आधे से ज्यादा वादे पूर्ण हो चुके हैं। बाकी वादे भी जल्द ही सरकार के द्वारा पूर्ण किया जाएगा। सरकार की उपलब्धियों को देखते हुए श्री यादव ने मरवाही की जनता से अपील कर रहे हैं कि मरवाही उप चुनाव जीता कर मुख्यमंत्री को एक सौगात  दें। और मरवाही को प्रदेश में सबसे सुंदर जिला बनाएं। महापौर के मरवाही  दौरे में प्रमुख रूप से एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, भरत कश्यप, परदेसी राज, अब्दुल खान, पुष्पेंद्र साहू, मनीष गढ़ेवाल, श्याम पटेल तथा सुरेश टंडन व राम प्रसाद साहू साथ रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!