महापौर रामशरण यादव ने पूर्व मंत्री बीआर यादव के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बिलासपुर. नवनिर्वाचित महापौर रामशरण यादव ने रविवार को मप्र शासन के पूर्व मंत्री स्व बीआर यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें याद किया । उन्होंने कहा बिलासपुर शहर में विकास के जो भी कार्य हुए है वह स्व श्री यादव की ही देन है । श्री यादव ने कहा कि पिछले 15 साल में विकास के मामले बिलासपुर शहर काफी पिछड़ गया है । स्व बी आर यादव बिलासपुर शहर के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे । उन्होंने अपने कार्यकाल में बिलासपुर के विकास के लिए काफी कुछ किया । इस बात को शहर की जनता अच्छी तरह जानती है । बिलासपुर से उनका प्रतिनिधित्व खत्म होने के बाद शहर का विकास थम सा गया अब चूंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के साथ ही नगर निगम में भी कांग्रेस की वापसी हो गई है इस वजह से अब शहर का सर्वागीण विकास होगा । राज्य शासन की मदद से और समस्त निर्वाचित पार्षदो और निगम अमले के सहयोग से तालमेल बनाकर शहर के विकास पर तेजी से निर्णय लिया जाएगा । आने वाले समय मे शहर की जनता की जनता को इसका आभास हो जाएगा । महापौर श्री यादव शहर के कुछ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर रवाना हो गए । निर्विरोध महापौर निर्वाचित होने के बाद आज वे पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे एवं उनका आभार जताएंगे । पूर्व मंत्री स्व बीआर यादव की प्रतिमा पर महापौर रामशरण यादव द्वारा माल्यार्पण किए जाने के समय कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव , पूर्व पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल , छतीसगढ़ पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव , राजेश जायसवाल , पार्षद राजेश शुक्ला समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।