महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता में जोनल पीएनएम बैठक का आयोजन

बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर में दिनांक 12 एवं 13 दिसम्बर, 2019 को जोनल स्तर पर पीएनएम (परमानेंट नेगोशियेशन मैकेनिजम मीटिंग) बैठक संपन्न हुई। पीएनएम बैठक का उद्देश्य रेलवे संगठन के मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के मध्य विचार विमर्शों के द्वारा संगठन की उत्पादकता एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाना होता है। इस पीएनएम बैठक की अध्यक्षता श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की। इस बैठक में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं समस्त प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स काग्रेस के महासचिव श्री के, एस, मूर्ति एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस पीएनएम बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी द्वारा मजदूर कांग्रेस के रेल कर्मचारियों से जुड़े समस्याओं को लाने के लिए धन्यवाद दिया व कहा कि प्रशासन सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की समस्या को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल में बेहत्तर सुविधाएं देना चाहते हैं एवं रेल आवासों में सुधार करना चाहते हैं व चिकित्सा सुविधाएं बढा़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष ंआरआरबी एवं आरआरसी के द्वारा नये भर्तियां काफी हुई हैं। लगभग 1900 नये कर्मचारी दपूम रेलवे में आए हैं व लगभग 1600 कर्मचारी शीघ्र ही आयेंगे। इससे हमारी रिक्तियां काफी हद तक भरेंगी व हमारी दक्षता में सुधार होगा। इस वर्ष उन्होंने रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लोंडंग एवं आय से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी से सहयोग किया कि हम वित्तीय वर्ष के बचे शेष अवधि में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि रेलवे के दिशा निर्देशानुसार सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। उनके द्वारा उठाये गये सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुरंत निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में मजदूर कांग्रेस की ओर से श्री के.एस. मूर्ति द्वारा महाप्रबंधक के समक्ष मजदूर कांग्रेस द्वारा कर्मचारियों से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई व उसमें रनिंग स्टाफ के माईलेज एरियर्स भुगतान की समस्या, ब्रजराजनगर में रनिंग स्टाफ की समस्या, कोचिंग लिंक की समस्या, शंटिंग मास्टर्स को सहायक स्टेशन मास्टर्स में पदोन्नति चैनल देने हेतु नागपुर के टिकट स्टाफ समेकित यात्रा भत्ता देने हेतु, लोंग हॉल ट्रेन की समस्या, ट्रैकमेन कर्मचारियों की समस्या व केन्द्रीय चिकित्सा/बिलासपुर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान तीनों मंडलों के सचिव, उनके पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रशासन की ओर से सभी विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने मुद्दों पर चर्चा की गई। यूनियन द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर जवाब दिया गया। इस बैठक में लगभग 30 आईटमों पर चर्चा उपरांत बंद कर दिया गया। अंत में मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) श्री दीपक कुमार गुप्ता ने इस बैठक में उपस्थित रेल अधिकारियों व यूनियनों के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बलोदा फाटक आवश्यक रखरखाव हेतु बंद : रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत नैला-अकलतरा स्टेशनों के मध्य किमी. 677/01-03 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 345 (बलोदा फाटक) को, दिनांक 15 दिसम्बर 2019(रविवार) रात्रि 08 बजे से 16 दिसम्बर 2019 (सोमवार) प्रातः 08 बजे तक रोड का डामरीकरण कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किमी 677/29-678/01 में स्थित रोड अंडरब्रिज से उपलब्ध है।
रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है।