महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा उसलापुर स्टेशन का निरीक्षण किया गया

बिलासपुर.  गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 21 जनवरी को 12.00 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्यालय से प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री सैयद निशात अलि, प्रधान मुख्य इंजीनियर श्री एस.के.गुप्ता, प्रधान मुख्य दूरसंचार एवं संकेत इंजीनियर श्री एम.के. यादव, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री आर.एस.चौहान, मंडल रेल प्रबंधक श्री ंआलोक सहाय, सचिव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री हिमांशु जैन सहित मुख्यालय एवं मंडल से सभी प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे। उसलापुर स्टेशन में निरीक्षण के दौरान श्री बनर्जी द्वारा उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सभी प्लेटफार्म, केटरिंग युनिट, यात्री प्रतिक्षालय, फुट ओवर ब्रिज तथा आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा उसलापुर रेलवे स्टेशन पर और अधिक यात्री सुविधाओं सहित आधुनिक यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने की संभावना पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही साथ रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमोदित मानक के अनुसार न्यूनतम यात्री सुविधाओं की उपलव्धता का जायजा लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उसलापुर स्टेशन के खानपान स्टालों का निरीक्षण कर खानपान की गुणवत्ता की जांच की। महाप्रबंधक द्वारा उसलापुर स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन एवं आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना के अंतर्गत सरकुलेटिंग एरिया एवं मेन गेट का चौडीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने के बारे में अधिकारियों से चर्चा की गई। मेन गेट एवं सरकुलेटिंग एरिया में सांदर्यीकरण के साथ यात्री सुविधा विकास के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण करते हुए स्टेशन के दूसरे छोर जाकर सेकंड एंट्री गेट की संभावनाओं का भी जायजा लिया। नये फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के संबंध में भी उन्होने अधिकारियों से चर्चा की। सभी स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय में पूरा करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। साथ ही यात्रियों के अनुरूप और भी बेहतरीन सुविधाएं उपलव्ध कराने की दिशा में पहल करने को कहा।
मुदरिया यार्ड मे फुट ओवर ब्रिज का कार्य हेतु ब्लाक के फलस्वरूप कुछ गाड़ियां का परिचालन प्रभावित रहेगा : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-कटनी सेक्शन के मुदरिया यार्ड में फुट ओवर ब्रिज का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। यह कार्य दिनांक 22 जनवरी 2020 तक ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है। इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाड़ियां :-
1. दिनांक 23 जनवरी, 2020 को चिरमिरी से चलने वाली गाडी संख्या 58222 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंंजर शहडोल में समाप्त होगी तथा यह गाडी 23 जनवरी, 2020 को शहडोल से 58221 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर रवाना होगी। यह गाडी शहडोल एवं चंदिया रोड के बीच रद््द रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!