महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता में जोनल पीएनएम बैठक का आयोजन

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर में दिनांक 27 एवं 28 फरवरी, 2020 को जोनल स्तर पर पीएनएम ;परमानेंट नेगोशियेशन मैकेनिजम मीटिंगद्ध बैठक संपन्न हुई। पीएनएम बैठक का उद्देश्य रेलवे संगठन के मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के मध्य विचार विमर्शों के द्वारा संगठन की उत्पादकता एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाना होता है। इस पीएनएम बैठक की अध्यक्षता श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की। इस बैठक में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं समस्त प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स काग्रेस के महासचिव श्री के, एस, मूर्ति एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस पीएनएम बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी द्वारा मजदूर कांग्रेस के रेल कर्मचारियों से जुड़े समस्याओं को लाने के लिए धन्यवाद दिया व उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की शिकायतों का एक ही पीएनएम फार्म है जिसका रेल प्रशासन के सामने लाती है, रेल प्रशासन सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की समस्या को लेकर संवेदनशील रहती है। हम सभी कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल में बेहत्तर सुविधाएं देना चाहते हैं एवं रेल आवासों में सुधार करना चाहते हैं । इस वर्ष उन्होंने रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लोंडंग एवं आय से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी से सहयोग किया कि हम वित्तीय वर्ष के बचे शेष अवधि में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें, माल लदान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भारतीय रेलवे में अहम भूमिका रहती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि रेलवे के दिशा निर्देशानुसार सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। उनके द्वारा उठाये गये सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुरंत निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस बैठक मेंं मजदूर कांग्रेस की ओर से श्री के.एस. मूर्ति द्वारा महाप्रबंधक के समक्ष मजदूर कांग्रेस द्वारा कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई । इस दौरान तीनों मंडलों के सचिव, उनके पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रशासन की ओर से सभी विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने मुद्दों पर चर्चा की गई। यूनियन द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर जवाब दिया गया। इस बैठक में लगभग 75 से अधिक आईटमों पर चर्चा की। अंत में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुखवीर सिंह ने इस बैठक में उपस्थित रेल अधिकारियों व यूनियनों के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!