महाप्रबंधक ने की मंडल रेल प्रबंधक एवं शाखाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंड़ल रेल प्रबंधक एवं शाखाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर महाप्रबंधक के सचिव श्री हिमांशु जैन भी उपस्थित थे। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय को पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से मंडल में किए जा रहे कार्यों की प्रगति, उपलब्धियों एवं योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई।
महाप्रबंधक महोदय ने गंभीरता पूर्वक इसकी समीक्षा की तथा आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिए। उन्होने मंडल रेल प्रबंधक एवं सभी अधिकारियों के साथ मंडल में चल रहे स्वीकृत कार्यों, यात्री सुविधाओं, लदान एवं कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। सभी स्वीकृृत कार्यों को विभागों के साथ समन्वय करते हुए प्राथमिकता के साथ तय समय में पूरा करने का निर्देश भी दिया। सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टिकोण से समपार फाटकों को बंद करने की दिशा में बनाये जा रहे रोडओवरब्रिज/रोडअंडरब्रिज/सीमित ऊंचाई सबवे निर्माण कार्यों तथा यात्री सुविधा विकास के कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ तय समय में पूरा करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखें तथा सभी अधिकारीगण अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से चर्चा कर उनके मनोबल बढाने का हमेशा प्रयास करें।