महाप्रबंधक ने नागपुर मंडल के तुमसर-गोंदिया-बालाघाट सेक्शन का वार्षिक निरीक्षण किया


बिलासपुर.जोनल महाप्रबंधकों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी रेल मंडलों में चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं का जायजा लेने व उनकी प्रगति, कर्मचारियों के कल्याण आदि की जानकारी एवं अवलोकन हेतु वार्षिक निरीक्षण किये जाने की एक नियमित एवं आवश्यक परम्परा है। जिसके तहत उक्त सभी प्रकार के कार्यो की प्रगति पर निर्देश भी देते है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के वार्षिक निरीक्षण के अन्तर्गत श्री गौतम बनर्जी महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष के साथ आज 17 जनवरी, 2020 को तुमसर-गोंदिया-बालाघाट सेक्शन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय सहित मंडल के समस्त शाखा प्रमुख उपस्थित थे। नागपुर रेल मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज महाप्रबंधक ने तुमसर-मुंडिकोटा स्टेशनों के मध्य वेनगंगा नदी पर बने रेल ब्रिज का निरीक्षण किया ।  नागपुर रेल मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज महाप्रबंधक ने मुंडिकोटा स्टेशन यार्ड में प्वाइंट एंड क्रॉसिंग एवं डीटीएम (डिवीजन ट्रैक मेंटेनेंस) तथा अल्ट्रासोनिक मशीन से टै्रक का निरीक्षण किया तथा इस मशीन का उपयोग करने वाली टीम का निरीक्षण किया तथा उनके औजारों एवं मशीनों के बारे जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित विभागाध्यक्ष के द्वारा भी जानकारी दी गयी। इसके उपरांत काचेवाणी स्टेशन एवं यार्ड व कॉलोनी का निरीक्षण किया। अपने वार्षिक निरीक्षण दौरान काचेवानी स्टेशन का निरीक्षण कर कि.मी. 1024/3-5 पर स्थित मानवसहित लेवल क्रासिंग नं. 518 का निरीक्षण किया तथा काचेवानी कॉलोनी एवं काचेवानी-गंगाझरी के मध्य टै्क कर्व नं. 5 का जायजा लिया साथ ही साथ गंगाझरी-गोंदिया के बीच 120 कि.मी. की रफ्तार से  चलाकर गति परीक्षण किया गया। जीएम स्पेशल के गोंदिया आगमन पश्चात श्री बनर्जी ने गोंदिया स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन में उपलब्ध यात्री सुविधाए, स्टेशन परिसर की साफ-सफ़ाई, खानपान स्टॉल, स्टेशन मैनेजर ऑफिस में सुविधा, पार्किंग स्टैंड, बुकिंग ऑफिस आदि का गहन निरीक्षण किया। इसके अलावा गोंदिया में क्रू-लॉबी तथा एसपीएआरटी (SPART) का निरीक्षण किया। गोंदिया स्टेशन में नवपरिवर्तित रनिंग रूम, स्टोर्स कम सर्विस बिल्डिंग-डेमू शेड तथा अधिकारियों के लिए बने नये कार्यालय का शुभारंभ भी किया। स्टेशन पर पीआरएस सहित यात्री सुविधाओ का निरीक्षण किया एवं महाप्रबंधक ने गोंदिया रेलवे कालोनी के रखरखाव व सुविधाओ का जायजा लिया। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान उन्होने हटटा रोड क्रॉसिंग पॉईन्टर 22ए का निरीक्षण तथा मानव सहित लेवल क्रॉसिंग नम्बर-31 कि.मी. 1038/8-9 का जायजा लिया इसके पश्चात बालाघाट स्टेशन में उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा अन्य युनिटों का निरीक्षण किया। श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक ने बालाघाट रेलवे कॉलोनी का जायजा लेने के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित टाईप-3 रेलवे आवास तथा नवपरिवर्तित चिल्ड्रन पार्क  का शुभारंभ किया। इस दौरान तुमसर में विधायक ने महाप्रबंधक से अपने क्षेत्र के स्टेशनों से संबन्धित यात्री सुविधाओं, विकास कार्य आदि मुददों पर चर्चा की तथा ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि नागपुर मंडल बहुत उत्कृष्ट तरीके से यात्री सुविधाओं को विकसित करने एवं सुरक्षा सर्तकता बढ़ाने का कार्य कर रहा है। यात्री सुविधाओं का विकास एवं सुरक्षा, संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं के मुद्दे पर चर्चा की तथा यात्री सुविधाओं के विकास के लिए हर किसी को सबको प्रयासरत रहने की बात कही। निरीक्षण के दौरान यूनियन एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक से मिलकर अपनी समस्याएं एवं मांग का ज्ञापन सौंपा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!