महाप्रबंधक ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टील एवं लौह अयस्क से संबंधित ग्राहकों के साथ किया बैठक का आयोजन
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक सभागार में गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टील एवं लौह अयस्क से संबन्धित ग्राहको के साथ बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टील एवं लौह खनिज से संबन्धित 30 ग्राहको से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाप्रबंधक ने वार्तालाप की तथा उनकी सुझावों एवं समस्याओं पर भी चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सभागार में अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, मुख्य लेखा अधिकारी, मुख्य माल यातायात प्रबंधक तथा बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) से जुड़े अन्य अधिकारीगण एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों मंडलो के मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे ।
अर्थव्यवस्था पर जोर देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी हेतु माल ढुलाई को प्रोत्साहित करने तथा सभी रेलवे जोन में रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी के लिए सार्थक कदम उठाने हेतु बिजनेस डवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) का गठन कर कार्य किया गया है । यह यूनिट मुख्यालय स्तर पर मुख्य माल यातायात प्रबन्धक (CFTM) एवं मण्डल स्तर पर वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक के नेतृत्व में कार्य कर रही है ।
आज की बैठक में विशेष रूप से बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) की आने वाले समय के लिए कार्य योजना, उपभोक्ताओं की दिक्कतों, समस्याओं के समाधान तथा महत्वपूर्ण सुझावों आदि पर विशेष रूप से चर्चा हुई । सर्वप्रथम महाप्रबंधक द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बैठक का शुभारंभ किया गया । बैठक में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नलवा स्टील, मोनेट, स्वेतल, सनफ्लेग, जिंदल स्टील, श्याम इस्पात आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपनी सुझावों एवं समस्या को रखी जिस पर महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निरीक्षण कर सुझावों पर अमल एवं समस्याओ के निदान के निर्देश दिये । साथ ही महाप्रबंधक महोदय ने बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) से जुड़े अधिकारियों को इस जोन के अंतर्गत आने वाले सभी छोटे बड़े फैक्ट्री मालिकों, कंपनियों, छोटे व्यापारियों और वाणिज्यिक संगठनों से मिलने और उन्हें रेलवे से माल परिवहन के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा । बैठक में अपर महाप्रबंधक ने भविष्य की कार्य योजना तथा सभी समस्याओं सुझावों के निदान की बात कही। बैठक का संचालन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा किया गया ।