‘महाभारत’ में कूलर देख सोशल मीडिया पर आई MEMES की बाढ़, जबकि ये है सीन की सच्चाई
नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस के कहर के कारण हुए लॉकडाउन में लोगों को घर में रहने की प्रेरणा देने के लिए सभी अपनी-अपनी कोशिशों में लगे हैं. इसी वजह से दूरदर्शन ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए 90 के दशक के रामायण (Ramayan) और महाभारत (Mahabharat) को दोबारा शुरू किया गया. इन दोनों सीरियलों ने लोगों का ऐसा दिल जीता कि टीआरपी की रेस में ये सबसे आगे आ गए. वहीं सोशल मीडिया पर भी इन सीरियल्स को लेकर धूम मची रही. लेकिन अब महाभारत के एक सीन में लोगों को कूलर जैसी चीज नजर आने के बाद से इसपर कई MEME बन रहे हैं. लेकिन हम आपको बता रहे हैं इसकी सच्चाई….
‘भीष्म पितामह’ वाले इस सीन के प्रसारित होने के तुरंत बाद ही ट्विटर से लेकर HELO तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर जगह #MahabhartMeCooler ट्रेंड करने लगा. दरअसल महाभारत में भी लोगों ने भीष्म पितामह के पीछे एक कूलर रखा हुआ नोटिस कर लिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर आई MEMES की बाढ़ आ गई.
अब सोशल मीडिया रामायण और महाभारत के मीम्स से भरा पड़ा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स को एक बार फिर से मौका मिल गया महाभारत पर मीम्स बनाने का. लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस कूलर की सच्चाई पर चौंकादेने वाला राज खोल दिया.
एक फैन ने ट्विटर पर महाभारत के उसी सीन की पूरी फोटो शेयर की है और बताया है कि वह एक पिलर है. उसने लिखा- ‘यह एक पिलर है ना कि कूलर’. फैन के इस ट्वीट के बाद दूसरे यूजर्स ने भी उसके सपोर्ट में ट्वीट करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने तो मजेदार मीम्स शेयर कर कूलर बताने वालों के मजे लिए हैं.
खैर भले ही वह कूलर न सही लेकिन लोगों ने इस कठिन समय में एक और हंसने मुस्कराने का बहाना इस सीरियल के जरिए खोज ही लिया. वहीं बता दें कि आजकल लोग फेमस सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोंन’ से भी ‘महाभारत’ की तुलना कर रहे हैं.