March 27, 2020
महामाया मंदिर ट्रस्ट समिति रतनपुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 5 लाख11 हजार रुपये
बिलासपुर. रतनपुर से सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर ट्रस्ट समिति में कोरोनावायरस से चल रही जंग में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख ग्यारह हजार रुपए दान किए हैं। मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम उक्त राशि का चेक जिला कलेक्टर बिलासपुर को प्रदान किया जा चुका है। जानकारी मिली है कि महामाया मंदिर ट्रस्ट समिति कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रही जंग में अपनी ओर से सहयोग के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी हो 1 लाख 11 हजार रुपए दान करने का निर्णय भी ले लिया है। जानकारी मिली है कि रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम उक्ताशय की राशि का चेक जिला कलेक्टर को एक-दो दिनों में प्रदान कर दिया जाएगा।