महाराणा प्रताप चौक ब्रिज के ऊपर व उसपार यातायात बल की पर्याप्त तैनाती की जाए- आईजी

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा ने आज ‘रेंज कार्यालयÓ में यातायात व्यवस्था संबंधी सोसल डिस्टनसिंग नियमों का पालन के साथ बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे, शहर यातायात के थाना कोतवाली, सरकंडा, तिफरा, मंगला, लिंक रोड के थाना प्रभारियों एवं अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित हुए।
पुलिस महानिरीक्षक श्री काबरा द्वारा बैठक के दौरान अच्छी यातायात व्यवस्था के संबंध में क्रमश थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र से जुड़ी यातायात की समस्या एवं यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु उनसे जानकारी ली। उन्हें अच्छी यातायात व्यवस्था हेतु उनसे आवश्यक संसाधनों की भी जानकारी ली।
महाराणा प्रताप चौक परिक्षेत्र में वर्तमान में हो रहे निर्माण कार्य को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि यहां पिक ऑवर में आवश्यकतानुसार महाराणा प्रताप चौक ब्रिज के ऊपर एवं उस पार यातायात बल की पर्याप्त तैनाती की जाए तथा इस समय किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहनों का परिवहन कार्य न हो तथा वाहनें अपनी छूट के समय ही परिवहन करें। इस चौक पर लोगों द्वारा निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे से यू टर्न लिए जाने से यातायात बाधित होने के साथ दुर्घटना की संभावना को देखते हुए, उन्होंने इस स्थान पर यातायात का बल एवं आयरन स्टापर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य रूप से उन्होंने नो-पार्किंग पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने, वाहनों के लिए वाइट येलो लाइन के बाहर वाहन खड़ी किए जाने पर प्रमुखता से वाहन लिफ्टिंग उनमें व्हीकल एनालाइजर से लॉक करने तथा यलो नोटिस चस्पा की कार्रवई लगातार करने के साथ लोगों को वाहन निर्धारित पार्किंग में तथा यलो लाइन के भीतर खड़ी किए जाने समझाइश दिए जाने व उन्हें जागरूक करने की बात कही।
यातायात बल का अधिकाधिक उपयोग किए जाने हेतु, उन्होंने यातायात थाना प्रभारियों को सरल ढंग से समझाते हुए बताया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र को पहले बीट में विभाजित करें तथा एक-एक बिट प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम गठित कर, उनसे लगातार पेट्रोलिंग कराते हुए, यातायात व्यवस्था की जाए। पेट्रोलिंग टीम द्वारा रॉन्ग पार्किंग एवं नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर विकल लॉक एवं यलो नोटिस चस्पा किया जाए तथा इस प्रकार के प्रकरण को निराकरण हेतु न्यायालय भेजा जाए।
इसी प्रकार थाना प्रभारी लगातार अपने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करें एवं एलाउंसमेंट करते हुए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें उन्होंने यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को अनुशासित रहने तथा अपने निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर सजगता से अपनी ड्यूटी के पूरे समय तक यातायात का संचालन किए जाने निर्देशित किया। आम जनता एवं वाहन चालकों से ड्यूटी दौरान अनावश्यक वाद-विवाद ना करने एवं शालीनता से व्यवहार करते हुए विधि संगत कार्रवाई के निर्देश दिए।
यातायात थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के व्यापारी संघों की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था में उनके सहयोग से सुधार लाए जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने पुलिस मुख्यालय द्वारा यातायात व्यवस्था के संबंध में समय-समय पर दिए गए निर्देशों का समय पर अनुपालन कराए जाने को भी कहा। मोटर व्हीकल एक्ट की चालानी कार्रवाई सक्षम अधिकारियों द्वारा किए जाने एवं न्यायालय में प्रकरण पेश कर अधिकांश प्रकरण निराकृत कराए जाने को कहा। उन्होंने अच्छी शहर यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु, सभी यातायात थानों द्वारा लगातार एवं अच्छी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। यातायात थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नो वेंडिंग जोन की सूची प्राप्त करें तथा उनके अनुसार कार्रवई भी करें। समय-समय पर यातायात थानों द्वारा विशेष अभियान चलाए जाए। विशेषत: नो पार्किंग पर निगम अमले के कॉउकेचर वाहन एवं यातायात के बाइक लिफ्टर का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक दोपहिया एवं टोइंग वाहन शिकार आदि लिफ्ट लिफ्टिंग की कार्रवाई की जाए।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा समय-समय पर यातायात पुलिस के कार्यों की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश के अनुपालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!