महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 1,576 नए कोरोना (COVID-19) केस आने के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या 29,0000 के भी पार हो गई है.
महाराष्ट्र में में 49 नई मौतों के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) से मौत का आंकड़ा 1,068, जबकि कोविड-19 के कुल केस 29,100 हो गए हैं. शुक्रवार को दर्ज किए गए मामलों की संख्या गुरुवार के 1,602 की संख्या से कम थी. हालांकि इसके बावजूद भी यह देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर था.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में 505 कोविड-19 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 6,564 हो गई है, जबकि अभी 21,468 एक्टिव केस (जिनका इलाज चल रहा) हैं.
राज्य ने अब तक 2,50,436 लोगों का कोरोना परीक्षण (टेस्टिंग) किया है, जो देश में सबसे अधिक है. जहां कुल 3,29,302 होम क्वारंटाइन और 16,306 शिविर क्वारंटाइन हैं. सरकार ने राज्य में कुल 1,473 एक्टिव कंटेन्मेंट जोन बनाए हैं.
अकेले मुंबई की बात की जाएं तो शहर में कोरोना के कुल 17,671 मामले हैं और इससे 655 मौतें हो चुकी हैं. शहर में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 4,568 है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए कुल 1,576 नए मामलों में 933 मामले और 49 नई मौतों में से 34 मौतें मुंबई में हुई थीं.