महाराष्ट्र विधानसभा का एक दिवसीय विशेष अधिवेशन 30 नवंबर को, चुने जाएंगे स्पीकर

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने के बाद विधानसभा का स्थायी स्पीकर चुनने की तैयारी जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा का स्पीकर चुनने के लिए 30 नवंबर (शनिवार) विधानसभा का एकदिवसीय विशेष अधिवेशन बुलाया जा सकता है. आपको बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुधवार को संपन्न हुआ. इस दिन नव निर्वाचित 285 सदस्यों को शपथ दिलाई गई. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलाम्बकर ने विधायकों को शपथ दिलवाई थी. 

बुधवार को आदित्य ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, छगन भुजबल और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे बड़े नेताओं ने विधायक पद की शपथ ली. इसके अलावा दो सदस्यों महेश बालदी (निर्दलीय), मोहम्मद इस्माइल (एआईएमआईएम) को बुधवार को कोलाम्बकर के चैंबर में शपथ दिलाई गई क्योंकि वे सदन स्थगित होने के बाद पहुंचे थे.

जानकारी के मुताबिक, इस्माइल ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण विलंब से पहुंचे थे जबकि रायगढ़ जिले के उरण से विधायक बालदी इसलिए देरी से पहुंचे क्योंकि वह अलीबाग से मुंबई आने के लिए जिस नौका में सवार हुए थे उसमें कुछ खराबी आ गई थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!