महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी

बलरामपुर.  जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तरफ से आयोजित एक बैठक में रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया ।  बैठक में पत्रकार देवेश ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र सरकार पत्रकारों के साथ मनमानी पूर्ण रवैया अपना रही है। वह किसी आपातकाल से कम नही है। पत्रकार अंकित सिंह ने कहा महाराष्ट्र सरकार ने जिस तरह से बुधवार को अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बदले की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया निंदनीय है । पत्रकार अनिल मेसर्स ने कहा पत्रकार हमेशा अपने कार्यो से समाज के हित और न्याय की लडाई में आगे रहते है। लेकिन कभी कभी पत्रकारो पर बदले की भावना से कार्यवाही की जाती है, जो चिंताजनक और निंदनीय है। देश के चौथे स्तम्भ के रूप में स्थापित मीडिया के कार्यो में हस्तक्षेप करना कितना उचित है?  पत्रकार एस . के. द्विवेदी जी ने कहा की पत्रकारो के अधिकारों और आजादी पर तथाकथित लोग क्यो रोक लगाना चाहते है । पत्रकार धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी जी ने कहा की  यदि महाराष्ट्र सरकार अपने मनमानी पूर्ण रवैये में बदलाव नही लायेगी तो पूरा मीडिया जगत इसका विरोध करने पर विवश होगा। पत्रकार सुदिप उपाधयाय ने कहा की यदि कोई बडी से बडी ताकत भी मनमानी करने वालों के साथ हो लेकिन मीडिया की कोई किरकिरी बना तो उसे नीचे आने में ज्यादा समय नही लगता है। पत्रकार  राकेश कनौजिया ने कहा की  महाराष्ट्र सरकार जिस तरह अर्नब गोस्वामी के साथ एक के बाद एक साजिश करके परेशान कर रही है, वह महाराष्ट्र सरकार के लिए अच्छा संकेत नही है।
आर भारत के चीफ एडिटर अर्नव जी को कल सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत । 7 दिनों के बाद  तलोजा जेल से रिहा हुए ,  जिनका तलोजा  जेल गेट  के बाहर से sc के फैसला के बाद से ही उनको चाहने वाले लोगो का बहुत संख्या में पहुच कर अभूतपूर्व स्वागत किये उनका । अर्नब ने सुप्रीम कोर्ट को आभार देते हुए कहा की ये भारत की लोगो की जीत हुयी है , उसके बाद उन्होंने ने भारत माता जय ,  वंदे मातरम्  के उद्घोष के साथ सभी लोगो को अभिवादन किया।  बिट्टू सिंह राजपूत जी ने कहा की  महाराष्ट्र सरकार जो भी कार्यवाही कर रही है उसे आगे पीछे सोच समझकर करे तो बेहतर होगा। क्योकि पत्रकारों के अधिकारों का हनन किसी भी तरह बर्दाश्त नही होगा। बैठक में  श्रवण पटेल , रामलाल सिंह , मानिक राम कुशवाहा , नंदू कुशवाहा , किशोरी कुशवाहा , अब्दुल , दिनेश आयाम , नरेंद्र मिश्रा, आनंद मिश्रा, बिजयलाल मरकाम,  शिवकुमार चौरसिया, दीपक जायसवाल, आलोक कुमार, विघासागर सहित  अन्य मिडिया के साथी भी मौजूद रहे ।  कल साम को  तलोजा जेल के  बाहर अर्नब गोस्वामी का अभूतपूर्व स्वागत हुआ साथ ही राष्टवादी लोगो ने कहाँ उनको देखते हुए कहाँ की  देखो देखो कौन आया…. अर्नब गोस्वामी शेर आया…. अर्नब गोस्वामी भारत माता की जयकारा लगाते हुए  एवं वंदेमातरम् बोलते हुए तलोजा जेल से निकले ।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!