September 5, 2019
महिलाओं के लिये निःशुल्क आवासीय सिलाई प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

बिलासपुर. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी में महिलाओं के लिये एक माह का आवासीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण 6 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की बीपीएल कार्डधाारी इच्छुक महिलायें जो 18 से 45 वर्ष के बीच आयु के हों, वे इस प्रशिक्षण का लाभ ले सकती हैं।
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को निःशुल्क भोजन, कापी, पेन, ड्रेस, प्रशिक्षण सामग्री एवं आवास की सुविधा प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बीपीएल कार्ड, पांच पासपोर्ट साईज फोटो और बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन करना होगा।