महिलाओं को होनेवाली जानलेवा बीमारी का शिकार हुआ ये पुरुष, डॉक्टर ने देखा और फिर…

नई दिल्ली. दिल्ली के एक अस्पताल में कैंसर का ऐसा मामला आया जिसे सुनकर शायद आप हैरान रह जाएं. दिल्ली के पटपड़गंज में बने मैक्स अस्पताल में स्तन कैंसर के शिकार एक पुरुष का इलाज हुआ. जी हां, पुरुषों में भी स्तन कैंसर यानी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है. हालांकि ये बीमारी 833 में से एक पुरुष को होने का खतरा होता है. लेकिन ये मुमकिन है.अलीगढ़ के रहने वाले 53 वर्ष के चंद्र मोहन गोयल को छाती में दाहिनी ओर गांठ बन गई थी. जो चार पहले बननी शुरु हुई और काफी बढ़ गई. इसी वर्ष अप्रैल में उन्हें बताया गया कि ये ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है.
चंद्र मोहन को हाई ब्लड प्रेशर भी है. जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही थी. जब इलाज के लिए वो दिल्ली आए, तो डॉक्टरों ने बताया कि कैंसर स्टेज 2 पर है.
कीमोथेरेपी के कई सेशन के बाद अब वो ठीक है. और जागरूकता बढ़ाने के लिए आज अपनी पहचान छुपाए बिना वो सामने आए. मैक्स अस्पताल की डॉ मीनू वालिया के मुताबिक पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मुमकिन है, बशर्ते वक्त पर इसकी पहचान हो जाए. हालांकि उनका कहना है कि महिलाएं ब्रेस्ट में किसी भी तरह के बदलाव को डॉक्टर को बताती हैं लेकिन पुरुष आमतौर पर शर्म की वजह से कुछ बता नहीं पाते.