महिला आवास गृह योजना संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी.  भारत सरकार द्वारा वर्ष 1972-73 से शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को आवासीय हाॅस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भवन निर्माण हेतु अनुदान सहायता योजना का क्रियान्वयन किया गया है। कामकाजी महिला हाॅस्टल योजना का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवार से दूर रहने वाले कामकाजी महिलाओं जिसमें अकेली, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता एवं शादीशुदा परन्तु अपने पति से दूर रहती हो तथा मां के साथ 18 वर्ष तक की लड़की एवं 05 वर्ष तक के लड़के रह सकते हैं, के लिये सुरक्षित एवं किफायती आवास की उपलब्धता को बढ़ावा देना है। इस संबंध में कामकाजी महिला आवास गृह(छात्रावास) योजना को राज्यों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों के माध्यम से संचालित किया जाना है, जिसमें केन्द्रांश, राज्यांश एंव क्रियान्वयन एजेंसी का अनुदान अनुपात 60ः15ः25 का होगा। इस हेतु बलरामपुर-रामानुजगज जिले के अन्तर्गत स्वयं सेवी संगठन संस्था/एजेंसी 25 जून 2020 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन सूचनापटल का अवलोकन किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!