महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश करतीं महिला रेलकर्मी

बिलासपुर.बिलासपुर मंडल में वर्तमान में 937 महिला कर्मचारी कार्यरत है जिसमें 02 राजपत्रित एवं 935 अराजपत्रित श्रेणियों में कार्य करते है। मंडल के लेखा विभाग में 06, कार्मिक विभाग में 85, सामान्य प्रशासन विभाग में 09, वाणिज्य विभाग में 111, विद्युत विभाग में 160, इंजीनियरिंग विभाग में 214, मेकेनिकल विभाग में 127, मेडिकल विभाग में 76, परिचालन विभाग में 69, सुरक्षा विभाग में 23, संके एवं दूरसंचार विभाग में 56 तथा स्टोर विभाग में 01 महिला कर्मचारी कार्यरत हैं। जो कि अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक, क्लर्क, टेक्नीशियन, प्वाइंटमेन, ट्रेकमेन, टिकट कलेक्टर, टिकट निरीक्षक, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड जैसे विभिन्न पदों पर कार्य करते हुये रेल परिचालन में अपनी महति भूमिका निभाते हुये महिला सशक्तिकरण में मिशाल पेश कर रही हैं। इसी संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तीकरण के तहत बिलासपुर-कोरबा के मध्य एक मालगाडी का परिचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया। आज दोपहर 12 बजे एक मालगाडी बिलासपुर से कोरबा के लिये रवाना की गई। जिसका परिचालन मंडल के महिला लोको पायलट गीता साधु, सहायक लोको पायलट सुधा वर्मा एवं महिला गार्ड निकिता श्रीवास द्वारा किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!