December 25, 2020
महिला से पड़ोसी कर रहा था मारपीट,पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी को थाने में बंद किया

बिलासपुर. शुक्रवार को दोपहर समय लगभग 03:30 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला बिलासपुर थाना हिर्री क्षेत्रांतर्गत ग्राम-कुरेली में एक महिला से उसका पड़ोसी मारपीट कर रहा है। सूचना पर डायल 112 हिर्री ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुँची डायल 112 कि टीम को पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि उसके पड़ोसी द्वारा उसके साथ मारपीट किया गया है। महिला शिकायत दर्ज कराना चाहती थी जिसे उसके परिजनों व अनावेदक पड़ोसी सहित थाना लाया गया। इस कार्यवाही में आरक्षक 416 पवन ठाकुर एवं चालक किशोर साहू का सराहनीय योगदान रहा।