महुआ शराब के साथ युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा


बिलासपुर. अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने घर दबोचा है,मामला सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर व आस पास के क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बिक्री की रोकथाम हेतु पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  व सीएसपी निमिषा पांडेय के निर्देश में सरकंडा थाना प्रभारी शानिप कुमार रात्रे ने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया,इसी तारतम्य में सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि मटियारी में रहने वाले चरण मालिया पिता नारायण मालिया उम्र 21 वर्ष चिल्हाटी नाला के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है,सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सनीप कुमार रात्रे ने टीम बना मौके पर पहुँच घेराबन्दी कर आरोपी युवक के पास आए सफेद रंग के थैला पर 2 जरकिन में रखा 13 लीटर शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,व उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।कार्यवाही में दौरान थानां प्रभारी सनीप कुमार रात्रे,प्र. नरेंद्र डिक्सना,आरक्षक मुरली भार्गव की अहभ भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!