June 11, 2020
महेश दुबे के लघुभ्रता निर्मल दुबे का हुआ निधन
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेश दुबे ( टाटा महाराज ) के लघुभ्रता और पूर्व पार्षद पुष्पा दुबे के देवर निर्मल दुबे ( लक्की ) उम्र 35 का 11 जून को शाम 5,00 बजे अपोलो हॉस्पिटल में निधन हो गया ,जिनकी शव यात्रा 12 जून को सुबह 11.00 बजे उनके निज निवास आदर्श चौक गोंड़पारा से देवकीनन्दन श्मशान घाट सरकंडा के लिए निकलेगी । निर्मल दुबे की दो पुत्रियों को बिलखता छोड़ गए । कांग्रेस कमेटी अपनी संवेदना प्रगट करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवे ।