मां बनने के 10 महीने बाद इस महिला एथलीट ने तोड़ा उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड

दोहा. खेल जगत में ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं, जब महिला एथलीट का करियर मां बनने के बाद थम गया. लेकिन अमेरिका की एलिसन फेलिक्स (Allyson Felix) ऐसे खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं, जो यूं ही थम जाएं. अमेरिका की इस एथलीट ने तो परंपराओं को तोड़ते हुए ऐसा इतिहास रच दिया है, जो इस धरती पर आज से पहले कभी हुआ ही नहीं. वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (IAAF World Athletics Championships) में 12 गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
33 साल की एलिसन फेलिक्स ने दोहा में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार को गोल्ड मेडल जीत लिया. उन्होंने यह मेडल 4 गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले (4x400m mixed relay) इवेंट में जीता. इसके साथ ही उन्होंने चैंपियनशिप में अपने गोल्ड मेडल की कुल संख्या 12 पहुंचा दी. एलिसन ने यह गोल्ड मेडल मां बनने के महज 10 महीने बाद जीता है. इससे उनके इस मेडल की उपलब्धि और ज्यादा हो जाती है.
एलिसन फेलिक्स ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 12वां गोल्ड जीतने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड धरती के सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट (Usain Bolt) और उनके नाम संयुक्त रूप से था. जमैका के उसैन बोल्ट ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 11 गोल्ड मेडल जीते हैं. एलिसन फेलिक्स अब बोल्ट से आगे निकल गई हैं. वे 2018 में 28 नवंबर को मां बनी हैं.
33 साल की एलिसन फेलिक्स के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने ओलंपिक में भी छह गोल्ड समेत कुल नौ मेडल जीते हैं. इनमें तीन सिल्वर मेडल शामिल हैं. इसी प्रकार उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुल 17 मेडल जीते हैं. इनमें 12 गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. एलिसन फेलिक्स और उसैन बोल्ट ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 23 गोल्ड मेडल जीते हैं.