मां Jaya Bachchan के बर्थडे पर इमोशनल हुए अभिषेक-श्वेता, शेयर की अनदेखी तस्वीर और लिखा प्यार भरा नोट
नई दिल्ली. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि देश भर में चल रहे Lockdown के चलते जया बीते कई दिनों से दिल्ली में फंसी हुई हैं और जबकि उनका परिवार मुंबई में हैं. ऐसे में बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने अपनी मां से इस खास दिन भी दूर रहने पर काफी इमोशनल अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
जहां जया के बेटे अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर कर दिल की बात लिखकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं बेटी श्वेता बच्चन ने एक पुरानी तस्वीर के साथ मां को इस दिन की बधाई दी है. इन दोनों की पोस्ट देखकर समझ आ रहा है कि ये अपनी मां से इस तरह दूर रहने पर कितने दुखी हैं.
यहां अभिषेक एक नोट में लिखते हैं, ”हर बच्चा आपको बताएगा कि उसका फेवरेट शब्द, मां होता है. हैप्पी बर्थडे मां.” इसके आगे उन्होंने लिखा है, ”हालांकि, आप दिल्ली में हैं, लॉकडाउन लगा हुआ है और हम सब मुंबई में. लेकिन आपको पता है न कि आप हमारे दिल में रहती हैं और हमेशा हम लोग आपको याद करते रहते हैं. आपकी बातें करते रहते हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, मां.”
वहीं अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन ने एक बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ”मैं अपने साथ आपका दिल लेकर चलती हूं (अपने दिल के अंदर आपका दिल). मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं (मैं जहां जाती हूं आप साथ होती हैं). हैप्पी बर्थडे मम्मा. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.”
बता दें कि जया बच्चन अपने दौर में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए चलते टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं. इसके बाद उन्होंने अमिताभ से शादी करके अपने करियर को विराम दिया. लेकिन कुछ साल बाद ”कभी खुशी कभी गम”, ”कल हो न हो” जैसी फिल्मों में मां के किरदार को भी बखूबी निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. जया अब भी विज्ञापनों और फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं.