माईकोबाॅयलाॅजिस्ट में चयनित उम्मीदवार निधि कोर्राम, स्टाॅफ नर्स में लक्ष्मी पाण्डे, कुमारी नुनेता ठाकुर, देवकी, प्रियंका, चन्द्रवंशी, तोषिका ठाकुर, दीपक कुमार, हरशमनी, राजेश्वरी बन्छोर, सुमित्रा कश्यप, उषावती कश्यप, हेमलता मौर्य, कुमारी लता नेताम, मांहगूराम, श्रीमती सुनीता दास, कुमारी डोलेश्वरी कश्यप, रेवती भारती, कुमारी भावना, कुमारी धरमती नाग, रीना कश्यप और नीलवती कश्यप, स्वच्छता कर्मी में चयनित उम्मीदवार चन्दन बघेल, अजय निषाद, विनोद कश्यप, अशोक कुमार, बलराम नाग और रमेश कुमार का चयन किया गया है। चयन सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।