माजदा ने बाइक को मारी ठोकर एक कि मौत,दूसरा घायल

बिलासपुर. सकरी में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले दो भाई चावल लेने बाईक से अपने घर देवरहट जा रहे थे, तो सामने से आ रही माजदा ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई, और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है
सकरी में रहने वाला संतराम पाठे अपने छोटे भाई पंचराम पाठे के साथ चावल लेने के लिए बाईक से अपने गांव देवरहट जा रहे था, तभी तखतपुर से बिलासपुर की ओर जा रही माजदा वाहन से गणेश टाइल्स के सामने मुख्य मार्ग पर टकरा गया, और पीछे आ रही ट्रेक्टर में टक्कर के बाद ट्रैक्टर के चक्के में जा घुसा, जिससे पंचराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, और मृतक व घायल को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायल संतराम का इलाज चल रहा है। वही पंचराम की मृत्यु के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।