माता पिता के बाद पंडालों में पधारे श्री गणेश

अंबिकापुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. सरगुजा जिले के लखनपुर – प्राचीन  त्योहारों के श्रृंखला में हरतालिका( तीजा) त्यौहार का विशेष महत्व रहा है सौभाग्यवती स्त्रियां अपने पति पुत्र धन-धान्य की वृद्धि के कामना के साथ इस व्रत को करती हैं विगत 21 अगस्त को नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में तीजा त्यौहार पूरे उत्साह  उमंग के साथ मनाया गया पौराणिक मान्यता अनुसार भाद्रपद के शुक्ल तीज तिथि को यह त्यौहार  सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा मनाए जाने की परिपाटी रही है मनाया जाता है महिलाएं अपने पति के दीर्घायु होने के निस्बत हरतालिका तीज का व्रत पूरे आस्था के साथ करती हैं उपवास रखकर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है इसी फेहरिस्त में तीजा का त्यौहार पूरे आस्था के साथ मनाया गया सरगुजा के ग्रामीण अंचलों में कहीं-कहीं इस त्यौहार के उपलक्ष में करमा नृत्य का भी आयोजन  किया जाता है। वही दूसरे रोज गणेश चतुर्थी पर पंडालों एवं निजी घरों में भगवान विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के प्रतिमा स्थापित कर लंबोदर महाराज की पूजा अनुष्ठान 22 अगस्त को विधिवत की गई नगर लखनपुर के बस स्टैंड जूना लखनपुर साप्ताहिक बाजार दुर्गा मंडप झिनपुरी पारा बाजार पारा भुइयां पारा सहित निजी घरों में गणेश प्रतिमा रख कोरोना काल के नियम को कायम रखते हुए  गणेश उत्सव मनाया गया नगर सहित आसपास में भक्ति मय आस्था का माहौल बना हुआ है साथ ही कोरोना काल के मद्देनजर नियम कायदों का भी पालन किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!