मानव तस्करी रोकथाम टीम ने नाबालिग बच्ची को अपहरणकर्ता महिला के चंगुल से छुड़ाया


बिलासपुर. 29 जनवरी को रेसुब मानव तस्करी रोकथाम टाॅस्क टीम नम्बर-2, अनूपपुर को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 08477 उत्कल एक्सप्रेस में 01 नाबालिग लड़की नाम कुमारी दिव्या राव पिता सूरज राव उम्र 14 वर्ष को बहला फुसला कर गुरूबारी पूर्ती नामक महिला राऊरकेला से दिल्ली ले जा रही है। जिसके विरूद्ध पुलिस थाना राऊरकेला में अपहरण का अपराध क्रमांक 30/2021 दिनांक 28/01/2021 धारा 363 भा.द.वि. दर्ज है। प्राप्त सूचना के आधार पर मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के नेतृत्व मेें टास्क टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक डी.सी.एच. सुरीबाबू एवं टीम द्वारा गाड़ी संख्या 08477 के अनूपपुर पहुॅचने पर गाड़ी की चेकिंग करने पर एस-03 के बर्थ नंबर-18,19,22,21 में बैठी महिला यात्रियों पर संदेह होने पर पूछताछ में एक लड़की ने अपना नाम दिव्या राव पिता-सूरज राव, उम्र-14 वर्ष, निवासी-नया बाजार पुलिस थाना प्लांट साइट-राउरकेला बताते हुए अपने घर से बिना बताए गुरूबारी पूर्ती उर्फ अनीता, पति पंकज कुमार निवासी 201/163 जेलर वाला बाग अशोक विहार फेस 02 (उत्तर पश्चिम-दिल्ली) के साथ दिल्ली जाना बताई। गुरूबारी पूर्ती से पूछताछ करने पर काम दिलाने हेतु दिल्ली ले जाना बतायी। मानव तस्करी रोकथाम टास्क टीम की महिला बल सदस्य के सहयोग से शहडोल रेलवे स्टेशन पर सभी को उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल में सुरक्षित रखा गया। घटना की पूरी जानकारी रेसुब के उच्चाधिकारी एवं प्लांट साइट पुलिस थाना राउरकेला को दी गई। प्लांट साइट पुलिस थाना राऊरकेला के उपनिरीक्षक भूपेन्द्र प्रसाद मांझी, आरक्षक 676 प्रसन्ना सारंगी, महिला आरक्षक 331 आशा ज्योति एवं 1298 रोज डुंगडुंग के रेसुब पोस्ट शहडोल आने के पश्चात नाबालिग लड़की दिव्या राव एवं आरोपिया गुरूबारी पूर्ती उर्फ अनीता पूर्ती को आवश्यक कागजी कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!