मानुषी छिल्लर करने जा ही हैं बॉलीवुड में धांसू एंट्री! बनेंगी ‘पृथ्वीराज’ की संयोगिता

नई दिल्ली.बीते लंबे समय से अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में रहने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Miss World 2017 Manushi Chhillar) अब बॉलीवुड में धांसू एंट्री करने जा रही हैं. मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अपोजिट अपनी पहली फिल्म साइन करके पूरे बी-टाउन में सनसनी मचा चुकी हैं. मानुषी को सिल्वर स्क्रीन पर यशराज बैनर (YRF) अपनी फिल्म से इंट्रोड्यूज कराने जा रहा है. 

बीते दिनों अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर आगामी फिल्म ‘पृथ्वीराज (Prithviraj)’ का टीजर लॉन्च करके इस फिल्म की घोषणा की थी. वहीं अब यशराज फिल्म्स की जानकारी के अनुसार इस एतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय के अपोजिट मानुषी छिल्लर को चुन लिया गया है. 

यशराज फिल्म्स के अधिकारिक बयान में कहा गया, ”मानुषी को उनकी सबसे बड़ी ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की नायिका के रूप में साइन किया है, जो निडर और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज के जीवन और वीरता पर आधारित है. इसमें सुपरस्टार अक्षय कुमार और पृथ्वीराज और मानुषी भव्य संयोगिता की भूमिका निभाएंगे.”

इस फिल्म को डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. जिन्होंने कई पुरस्कार विजेता फिल्म ‘पिंजर’ और इतिहास पर आधारित टेलीविजन सीरियल ‘चाणक्य’ का निर्देशन किया था. द्विवेदी कहते हैं, “हमने भूमिका के लिए बहुत सारे युवा, नए चेहरों का ऑडिशन लिया क्योंकि हम एक शानदार भव्य भारतीय नायिका की तलाश में थे. जबकि संयोगिता एक अविश्वसनीय रूप से सुंदर व्यक्ति थी, वह एक मजबूत, आत्मविश्वास वाली लड़की भी थी. हम किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना चाह रहे थे जो संयोगिता के व्यक्तित्व से मेल खा सके और हमें वह मानुषी में मिला.” 

बता दें कि मानुषी पूर्व मिस वर्ल्ड और सुपर अचीवर्स प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उन्हें अपना रोल मॉडल मानती हैं. वह एक प्रशिक्षित कुचिपुड़ी डांसर हैं, और उन्होंने दिग्गज डांसर राजा और राधा रेड्डी और कौशल्या रेड्डी के अंडर में ट्रेनिंग ली है. ‘पृथ्वीराज’ दुनिया भर में दिवाली 2020 पर रिलीज करेंगे.



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!